पीएम मोदी ने सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की, जिन्हें पिछले महीने देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. पीएम ने मुलाकात के बाद कहा, 'भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर जी के परिवार के सदस्यों से मिलकर बहुत खुशी हुई. कर्पूरी जी समाज के पिछड़े और वंचित वर्गों के मसीहा रहे हैं, जिनका जीवन और आदर्श देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे.' जानिए कर्पूरी ठाकुर के परिवार के सदस्यों ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद क्या कहा.