King Cobra Viral Video: इस वीडियो को देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. आप वीडियो में देख सकते हैं कि सांप आराम से फन उठा कर बैठा है और एक युवक उसे नहला रहा है. आदमी बिना किसी डर के सीधे सांप के फन पर पानी डालता नजर आ रहा है. वीडियो में किंग कोबरा को आराम से नहाते हुए देखा जा सकता है. एक बार पानी डालने के बाद आदमी फिर से बाल्टी भरता है और किंग कोबरा पर डालता है. किंग कोबरा वहीं डटा रहता है. आप भी देखें वायरल वीडियो