Pappu Yadav on Threat From Lawrence Bishnoi Gang: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने जानलेवा धमकी मिलने का दावा किया है. उन्होंने कहा कि वह केवल जनता के हित में कार्य कर रहे हैं और किसी निजी झगड़े में नहीं उलझे हैं. झारखंड चुनाव में बाहरी गुंडों के हस्तक्षेप को लेकर भी उन्होंने चिंता जताई है, जो ओडिशा और छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड पर कब्जा करना चाहते हैं. पप्पू यादव ने साफ कहा कि उनकी सुरक्षा लौटा दी जाए, क्योंकि वह हर परिस्थिति में जनता की सेवा करते रहेंगे. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात न हो पाने का जिक्र भी किया और कहा कि उनका काम जनता के लिए है, धमकियों की परवाह नहीं.