बिहार में प्याज की कीमत आसमान छू रही है. महंगाई को देखते हुए भारत सरकार के उपभोक्ता विभाग की ओर से एक पहल की गई है. NAFED, नई दिल्ली और बिस्कोमान लोगों को 60-70 या 80 रुपये नहीं बल्कि आधे से भी कम कीमत पर प्याज मुहैया कराएंगे. शहर के प्रमुख स्थान पटना के गांधी मैदान स्थित बिस्कोमान केंद्र से सस्ते दामों पर प्याज की बिक्री की जा रही है. एक आदमी को 4 किलो प्याज दिया जा रहा है. बिस्कोमान के अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बिस्कोमान भवन को सस्ती दर पर प्याज उपलब्ध कराने के लिए वह भारत सरकार के उपभोक्ता मंत्रालय और खासकर नेफेड को धन्यवाद देते हैं. पटना बिस्कोमान के अलावा शहर के कई इलाकों में ट्रॉली में घूम-घूमकर लोगों को सस्ते दाम पर प्याज बेचा जा रहा है. पूरे बिहार में 180 केंद्र बनाए गए हैं, जहां प्याज 25 रुपये प्रति किलो बेचा जा रहा है. जब तक प्याज की कीमतें कम नहीं हो जातीं, तब तक बिस्कोमान लोगों को सस्ते दर पर प्याज उपलब्ध कराता रहेगा.