बक्सर (बिहार): भाजपा नेता मिथिलेश तिवारी ने तेजस्वी यादव के आगामी बिहार दौरे पर तीखा हमला बोला. बक्सर में अपने संबोधन के दौरान तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार का दौरा करने पर पता चलेगा कि उनके पिता लालू यादव ने बिहार का कितना नुकसान किया था और एनडीए सरकार ने कितना सुधार किया है. तिवारी ने कहा कि बक्सर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तेजस्वी यादव के विधायक हैं और वे कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं, लेकिन वे बक्सर में एक भी सड़क नहीं बना पाए. तिवारी ने आगे कहा कि जब तेजस्वी जनता के बीच जाएंगे तो उन्हें सवालों का सामना करना पड़ेगा और जनता से जवाब देना होगा. उन्होंने तेजस्वी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा, "आप केवल अपने परिवार और संपत्ति के लिए राजनीति करते हैं. राजनीति करना आपके बस की बात नहीं है. झूठ बोलना बंद करें." तेजस्वी यादव ने हाल ही में घोषणा की है कि वे 15 अगस्त के बाद बिहार का दौरा करेंगे और सभी जिले और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे, इसी पर तिवारी ने यह हमला बोला.