मोक्ष की नगरी गया में जिस स्थान पर भगवान विष्णु निवास करते हैं, उसका सनातन संस्कृति और परंपरा के संबंध में एक अलग धार्मिक महत्व है. जहां गैर-हिंदू प्रवेश वर्जित है और यह परंपरा अनंत काल से चली आ रही है. मंदिर के प्रवेश द्वार के दाईं और बाईं ओर तीन भाषाओं में लिखा है ताकि कोई भी गैर-हिंदू गलती से इस मंदिर में प्रवेश न कर सके, लेकिन नीतीश कुमार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री और गया जिले के प्रभारी मंत्री मो. इसराइल मंसूरी ने सब कुछ ताक पर रखकर न केवल मंदिर के मुख्य द्वार बल्कि गर्भगृह में प्रवेश किया. जिसके बाद भगवान विष्णु से क्षमा मांगी गई और गर्भगृह को गंगाजल से धोकर भगवान को अर्पित किया गया.