Mahant Mahto Poor Man: ना खाने को एक दाना, ना पहने को कपड़ा और ना ही खुद का आशियाना इस परिवार को ना प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिला और ना मुफ्त राशन वाली योजना का फायदा इनके हिस्से में आई तो बस बेबसी और लाचारी. विकास की गंगा बहाने का दावा करने वाले नेता हों या अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं को पहुंचाने वाले अधिकारी, किसी की भी नजर पश्चिम चंपारण के योगापट्टी निवासी महंत महतो पर नहीं गई. शासन-प्रशासन ऐसी नींद सोया कि 75 साल के महंत महतो के साथ उनकी पत्नी शिवपति देवी और पोते-पोती को कई बार भूखे पेट सोने को मजबूर होना पड़ा. लेकिन ज़ी न्यूज पर खबर चलने के बाद इनके जीवन में बड़ा बदलाव आया है. देखें वीडियो.