मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव गुरुवार को पटना आ रहे हैं. डॉ मोहन यादव के पटना आगमन को लेकर बीजेपी खासा उत्साहित है और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में उनके भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है. श्री कृष्ण चेतना विचार मंच के बैनर तले कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें भाजपा के तमाम बड़े नेता जोर-शोर से उनके स्वागत में जुटे हैं. बीजेपी के लोग उनके स्वागत की तैयारी को लेकर कई बैठक आयोजित कर चुके हैं. पटना आगमन के बाद एयरपोर्ट से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल आएंगे जहां डॉक्टर मोहन यादव का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है.