मधुबनी शिक्षा विभाग में वसूली मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हुआ है. मामले का खुलासा लखनौर प्रखंड में पदस्थापित केआरपी कृष्णा कुमारी के वायरल वीडियो से हुआ. विभाग के अधिकारियों द्वारा की जा रही उगाही का भंडाफोड़ हुआ है. केआरपी कृष्णा कुमारी द्वारा टोला सेवक व तालिमी मरकज कर्मी की सेवा पुस्तिका संधारण के लिए पैसे मांगने का वीडियो वायरल हो गया है. हालांकि, जी मीडिया वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. रिश्वतखोरी के खिलाफ शिक्षा सेवक कर्मियों ने बीआरसी कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. कर्मचारियों का कहना है कि सेवा पुस्तिका संधारण के नाम पर प्रति कर्मचारी 3100 रुपये की मांग की गयी है. पैसा नहीं देने के कारण उनकी सेवा पुस्तिका का संधारण नहीं हो पा रहा है. आक्रोशित शिक्षा सेवकों का कहना है कि इस कार्य के लिए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा प्रति कर्मी 600 रुपये तथा जिला पदाधिकारी द्वारा 2500 रुपये की मांग की गयी है, जो कि केआरपी के वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से बताया गया है.