videoDetails0hindi

अस्पताल में ही घायल प्रेमी जोड़े ने रचाई शादी, जानिए क्या है मामला

अरवल में एक अनोखी शादी देखने को मिली. जहां अस्पताल की बेड पर अजीबोगरीब शादी हुई. मामला अरवल जिले का सदर अस्पताल का है. जहां एक युवक युवती ने अस्पताल के बेड पर शादी रचाई एक दूसरे को माला पहनाई और फिर युवक ने उसके मांग में सिंदूर भरा. इस अनोखी शादी में अस्पताल के कर्मी और मरीज बराती पहुंचे. इस अनोखी शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है. दरअसल ठाकुर बिगहा गांव का रहने वाला नीरज कुमार दौलतपुर की रहने वाली अपनी प्रेमिका कौशल्या कुमारी को बाइक पर बैठाकर बैदराबाद बाजार घुमाने लाया था. तब ही कार और बाइक की टक्कर हो गई. इस घटना में दोनों प्रेमी जोड़ा बुरी तरह जख्मी हो गए. जिसके बाद दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा था. इसी क्रम में घटना की जानकारी लड़की के परिजनों को हुई. जिसके बाद लड़की के परिजन अस्पताल पहुंचे. लड़के और लड़की की स्थिति को देखते हुए पहले दोनों का इलाज करवाया गया. उसके बाद दोनों प्रेमी जोड़ा ने शादी का फैसला किया. युवक-युवती एक दूसरे से प्यार करते थे और घरवालों को बिना बताए चोरी-छिपे मिलते थे. बुधवार की देर शाम दोनों एक बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे तभी अचानक कार और बाइक की भिड़ंत हो गई जिसमें दोनों जख्मी हो गए. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान ही दोनों के परिजनों को प्यार की कहानी पता चली. लड़की पद के परिजनों ने लड़का पर दबाव बनाया इसके बाद परिजनों ने दोनों की अस्पताल में ही शादी करा दी.
5:26
1:34
0:35
1:19
0:35
0:56
0:57
5:0
6:40
1:48
0:47
6:20
2:30
1:23
3:3
2:17
1:35
0:48
1:43
2:57
3:38
1:6
0:40
1:47
0:36
0:52
5:19
5:55
4:36
0:38
Viral News,bihar viral news,Unique marriage,Lover Marraige in Hospital,Love Marraige,Couple Marraige,girlfriend and Boyfreind Marraige,Arwal,Arwal news,Bihar News,