लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रामनवमी जुलूस के दौरान अनियंत्रित पिकअप डीजे वाहन का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें साफ नजर आ रहा है कि शोभयात्री अपने भजन-कीर्तन में मग्न थे. इसी बीच पिकअप वैन भीड़ में घुस गई और देखते ही देखते 35 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. इस घटना में दो की मौत हो गई है और चार अभी भी गंभीर रूप से घायल हैं. मंत्री डॉ.रामेश्वर उरांव ने कहा कि मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये दिये जायेंगे. इसके बाद घायलों को मुआवजा दिलाने का काम किया जायेगा. मंत्री ने कहा कि परंपरा को तोड़ते हुए जुलूस में पिकअप वैन डीजे शामिल करने के कारण यह हादसा हुआ. जिससे हमें सीख लेने की जरूरी है.