Land for Job Scam: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ईडी पिछले 7 घंटे से पूछताछ कर रही है. ईडी दफ्तर के सामने दादी मंदिर में लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती के साथ बड़ी संख्या में राजद नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं. मीसा भारती ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर घबराए हुए हैं. इसलिए हमारे परिवार के साथ-साथ पूरे देश के विपक्षी नेताओं को परेशान किया जा रहा है.