लालू यादव बचपन में भूतों से सामना होने की जिक्र करते हैं. वो कहते हैं कि एक बार उनके गांव के ही काका सोरठी-बिरिजभार यानि भोजपुरी लोक प्रेम कथा गा रहे थे. जिसे सुनने के लिए गांव के कई लोग आए. इन्ही लोगों में ये भी शामिल थे. लेकिन भोजपुरी लोक प्रेम कथा सुनते-सुनते ही इन्हें नींद आ गई और वो वहीं पुआल पर सो गए. जब उनकी नींद खुली तो वो वहां उन्हें उनके दो दोस्त के अलावा कोई और नजर नहीं आए, लेकिन जो दोस्त उन्हें वहां नजर आए, वो उन्हें उनके घर नहीं बल्कि श्मशान घाट की तरफ ले जा रहे थे.