धनतेरस को लेकर आज राजधानी पटना सज कर तैयार हो चुका है. बाजारों में त्योहार का रौनक देखने को मिल रहा है. लोग दीपावली में पूजा के लिए मिट्टी के दीए, मिट्टी, पीतल और चांदी से बनी लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां खरीद रहे हैं. वहीं आभूषण की दुकानों में भी लोगों की जमकर भीड़ लगी है. पुरानी परंपरा के मुताबिक चांदी के सिक्के और गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां खरीदना शुभ माना जाता है. दुकानदारों की मानें तो नोटबंदी और कोरोना महामारी के बाद देश की आर्थिक व्यवस्था चरमरा गई. जिसको लेकर देश में आर्थिक में सुधार हो रहा है. इस बार धनतेरस का बाजारों में अच्छा रहेगा. इस बार सोने चांदी के सामान की खरीदारी में लोगों का रुझान बढ़ा है.