धार्मिक प्रवचनकर्ता अनिरुद्धाचार्य जी महाराज ने हाल ही में बिहार में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सलाह दी कि अगर वे राज्य में गाय वध को रोक दें, तो वह जीवनभर मुख्यमंत्री बने रह सकते हैं. महाराज ने बिहार सरकार से यह भी आग्रह किया कि गाय को 'राज्य माता' घोषित किया जाए. इस बीच, बिहार की राजनीति गर्म हो गई है, क्योंकि अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. एनडीए और विपक्षी गठबंधन 'INDIA' दोनों मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. बढ़ते अपराध, बाढ़ और पुल गिरने की घटनाओं के चलते सरकार विपक्ष के निशाने पर है और बचाव की मुद्रा में दिख रही है.