हाजीपुर: केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी ने हाजीपुर के सर्किट हाउस में बिहार के विशेष राज्य के दर्जे पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीति आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जाएगा, चाहे कितना भी प्रयास किया जाए. मांझी ने जिले के एकमात्र औद्योगिक क्षेत्र के जीर्णोद्धार और सुधार के लिए निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई जाएंगी, उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा. मांझी के इस बयान ने बिहार के विकास और औद्योगिक क्षेत्रों के सुधार की दिशा में नई उम्मीदें जगाई हैं.