विकास से कोसों दूर गोड्डा जिले के भिखिया चक नामक गांव के छठी कक्षा में पढ़ने वाले एक बच्चे ने अपने ही गांव के एक स्कूल का कायाकल्प करने की पहल की. जब उसकी गुहार किसी ने नहीं सुनी तो बच्चे ने लकड़ी और प्लास्टिक बोतल को माइक बनाकर और खुद पत्रकार बन स्कूल की दुर्दशा का वीडियो बनाकर वीडियो वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने पर प्रशासन कार्रवाई करने को बाध्य हो गया । वीडियो इतनी तेजी से वायरल हुआ कि मेन स्ट्रीम मीडिया के साथ-साथ प्रशासन भी दंग रह गया. खबर है की जिला शिक्षा अधीक्षक ने खानापूर्ति करने वाले दोनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर संबंधित अधिकारियों से जांच की मांग की है.