पटना: जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने विपक्ष नेता तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनके पास पटना में 43 बीघा जमीन है, वे सब्जी का उत्पादन कर गरीबों को दान दें. यह बयान तब आया जब तेजस्वी यादव ने महंगाई पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कोई भी सब्जी 45 रुपये से कम नहीं है और आलू-प्याज के दाम भी आसमान छू रहे हैं. नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव को खेती करने की सलाह दी और कहा कि इससे उन्हें महंगाई का असली कारण समझ में आएगा.