Bihar News: बिहार में पोस्टर वार शुरू हो गया है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लालू यादव और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव की सरकार ने 113 चरवाहा विद्यालय शिक्षण शुल्क प्रति माह चार रुपए 50 पैसे लेकर चरवाहा बनाया था. लेकिन नीतीश कुमार जी के शासनकाल में 44 पॉलिटेक्निक संस्था खोलकर ₹5 प्रति माह में इंजीनियर बनाया जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि अंतर साफ है कि लालू यादव चरवाहा बनाते थे और हमारी सरकार इंजीनियर बनती है. उनके इस पोस्ट पर तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए कहा कि मौका तो आपके पास भी था. अगर आप 10वीं की परीक्षा पास कर जाते तो नीतीश कुमार जी के शासनकाल में बने हुए पॉलिटेक्निक में नामांकन करा लेते तो अपमान का तंज नहीं झेलना पड़ता. देखिए पूरा वीडियो..