CAA पर जेडीयू सांसद ललन सिंह ने कहा कि विरोध करना विपक्ष का काम है. विरोध का कोई आधार तो होना चाहिए. कानून बना, संसद से पारित हुआ, महामहिम राष्ट्रपति के हस्ताक्षर हुए. अगर बना हुआ कानून लागू हो गया तो इसमें कौन सी बड़ी बात है? अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश या अफगानिस्तान में कोई अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के लोग, सिख समुदाय के लोग रहते हैं. वहां अल्पसंख्यक है. अगर उनके प्रति न्याय के लिए कोई कानून बनाया गया है तो उस पर शोर मचाने का अधिकार किसे है? जानिए और क्या कहा जेडीयू सांसद ललन सिंह ने.