हिंदू त्योहार पर शिक्षकों की छुट्टी में कटौती पर एमएलसी संजय सिंह ने बयान दिया है. छुट्टियों को लेकर सरकार बैकफुट पर आ गई है. एमएलसी संजय ने कहा कि तीज जिउतिया जैसे त्योहार में कभी छुट्टी नहीं मिली. इसके बावजूद अगर कोई गलती है तो उसे सुधारा जाएगा. लिपिकीय भूल के कारण सूची बन गई होगी, इसमें सुधार किया जाएगा. शिक्षकों की छुट्टी में कटौती के मामले में चौतरफा घिरी राज्य सरकार के बचाव में जदयू एमएलसी संजय सिंह आये हैं.