13 अगस्त की रात को ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला रोड के पास सेरू नाला के पास एक टाटा नेक्सन कार पानी के तेज बहाव में बह गई थी. लक्ष्मण झूला क्षेत्र के गोपाल शर्मा का परिवार उनकी पत्नी और 2 बच्चे कार समेत पानी के तेज बहाव में बह गये थे. इस जानकारी की मदद से एसडीआरएफ की टीम और लक्ष्मण झूला थाने की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है. खोजबीन के दौरान हादसे में मारी गई तेजश्वनी उर्फ गौरी का शव बरामद कर लिया गया है. लेकिन अभी भी गोपाल शर्मा की पत्नी और लड़के की तलाश जारी है. हादसे में गोपाल शर्मा बच गए थे. हादसे में बही कार को JCB की मदद से बाहर निकाला गया.