बीते दिनों हुए Odisha Train Accident ने सभी को सदमें में डाल दिया. हादसे में 250 से ज्यादा लोगों की जान चली गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हुए. लेकिन इस दुर्घटना के बाद लोगों का ध्यान IRCTC की तरफ से महज 35 पैसे में मिलने वाले Travel Insurance ने खींचा, जिसमें 10 लाख रुपये तक का कवर मिलता है. जी हां, क्या आपको मालूम है कि ट्रेन का Online Ticket Book करने के दौरान IRCTC की ओर से यात्रियों का बीमा भी किया जाता है? नहीं तो आज के वीडियो में इसी के बारे में जानेंगे.