भारत की गोल्डन गर्ल कही जाने वाली गीता फोगाट आजकल खुद तो पहलवानी से दूर हैं, लेकिन अपने बेटे को अखाड़े के साथ जोड़ना शुरू कर चूकिं हैं. वीडियो में वह अपने बेटे को मिट्टी के अंदर दबा रही हैं जो कि किसी भी पहलवान की थकावट को दूर करने का बहुत पसंदीदा तरीका है. आखिर में गीता अपने बेटे को गोदी में लेकर दूध पिला रही हैं साथ ही बेटे का माथा भी चूम रही हैं. गीता फोगाट की इस इंस्टाग्राम वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन लोग देख चूके हैं, वहीं जिसने भी वीडियो को देखा है उन्होने गीता के बेटे को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं.