Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भागलपुरी सिल्क की पहचान को नया आयाम मिला है. दरअसल, यह पहली बार है कि भागलपुर के बुनकरों को दूसरे राज्यों से तिरंगे झंडे, तिरंगी साड़ी और तिरंगे अंग वस्त्र के लिए करीब एक से डेढ़ करोड़ के थोक ऑर्डर मिले हैं. यह ऑर्डर मिलने के बाद भागलपुर के बुनकर काफी खुश हैं. आपको बता दें कि भागलपुर सिल्क सिटी के नाम से काफी मशहूर है. यहां के अधिकतर लोग रेशम व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. भागलपुरी सिल्क की मांग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी बढ़ी है. स्वतंत्रता दिवस पर अहमदाबाद, कोलकाता, दिल्ली, इंदौर समेत अन्य राज्यों से तिरंगे झंडे के ऑर्डर मिले हैं.