कांग्रेस सांसद धीरज साहू के रांची स्थित आवास पर इनकम टैक्स की रेड आज सातवें दिन भी जारी है. इनकम टैक्स के अधिकारी उनके आवास पर मौजूद हैं और लगातार छापेमारी को अंजाम दिया जा रहा है वहीं बगैर इजाजत कोई अंदर ना आ सके या फिर बाहर न जा सके इसके लिए सीआईएसएफ के जवान भी लगातार तैनात है. उड़ीसा बंगाल और झारखंड में हुई छापेमारी के दौरान साढ़े तीन सौ करोड़ से ज्यादा नकद मिलने की जानकारी है, लेकिन रांची से क्या कुछ बरामद हुआ है. इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है हालांकि रेड के दौरान इनकम टैक्स के अधिकारी अपने साथ कई ब्रीफकेस भी ले गए थे.