नवादा में लगातार हो रही बारिश के कारण सूबे का कश्मीर कहा जाने वाले ककोलत जलप्रपात में तेज सैलाब आया. सैलाब कई घंटे तक रहा और इस दौरान कुंड के पानी का जलस्तर कई फुट ऊंचा हो गया. पहाड़े से गिरने वाले झरने की गर्जना से वहां काम कर रहे मजदूर तुरंत कमरों में चले गये. किसी भी प्रकार की जानमाल व अन्य क्षति की खबर नहीं है. नवादा वन प्रमंडल के डीएफओ संजीव रंजन के मुताबिक सैलाब से किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है. बारिश से पहले ही वहां पर रखी निर्माण सामग्रियों को सुरक्षित कमरों में पहुंचा दिया गया था. साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि सीढ़ियों अथवा रेलिंग को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. घटना के वक्त ककोलत परिसर में कोई भी सैलानी नहीं थे.