सोशल मीडिया के बढ़ते दौर में विभिन्न प्लेटफॉर्म पर लाइक के लिए फर्जी पोस्ट करने के चलन के कारण लोग खुद को ही मुसीबत में डाल लेते हैं. ऐसा ही एक मामला बेगूसराय में सामने आया है जहां फर्जी डीएसपी बनकर साइन बोर्ड और लाइट लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. साइबर थाना पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई तेज कर दी है. इस मामले में एसपी मनीष कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक द्वारा डीएसपी का फर्जी बोर्ड लगाकर रील बनाने का मामला सामने आया था. पुलिस ने साइबर थाने में मामला दर्ज करते हुए आरोपी युवक को धारा 141 का नोटिस दिया है. रिपोर्ट देखें