हमारी सरकार का संकल्प है 2025 तक दस लाख लोगों को नौकरी देने की. यह बात बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर यादव ने कहा. दरअसल देर शाम सुपौल के हरदी दुर्गा स्थान में आयोजित वीर लोरिक महोत्सव कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कहा. शिक्षा मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने करीब एक लाख दस हजार लोगों को नियुक्ति पत्र एक दिन में दिया है. सिर्फ भारत देश में ही नहीं पूरे विश्व में एक विज्ञापन से एक विभाग में और एक ही दिन में इतनी नौकरी कहीं भी आज तक नहीं दी गई है. यह बिहार सरकार ने कर दिखाया है.