शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने शिक्षकों के लिए कई अहम घोषणाएं की हैं. उन्होंने बताया कि 2025 का अवकाश तालिका जारी कर दिया गया है, जिसमें छुट्टियां बढ़ाई गई हैं. इसके अलावा, जिन शिक्षकों का वेतन काटा गया था, उनकी वेतन वापसी की जाएगी. शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए अब राज्य मुख्यालय नहीं जाना पड़ेगा, यह प्रशिक्षण उनके पदस्थापना वाले जिले में ही होगा. डॉ. सिद्धार्थ ने बताया कि पिछले दो-तीन सालों की समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया गया है, जिसमें सभी धर्मों का ख्याल रखा गया है और समर व विंटर अवकाश की भी व्यवस्था की गई है. उन्होंने यह भी बताया कि प्रशिक्षण के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस अनिवार्य होगा, ताकि शिक्षक प्रशिक्षण में सही तरीके से शामिल हों.