भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर ओपी क्षेत्र में देर रात पेट्रोल पंप में घुसकर एक शराबी ने जमकर हंगामा किया. शराबी पम्प पर हथियार लेकर पहुंचा था, जिसकी वजह से पेट्रोल पंप पर काम कर रहे लोग सहम गए. आपको बता दें कि शराबी इतने पर ही नहीं रुका. इसके बाद वो गाली गलौज भी करने लगा. फिर क्या था कर्मियों और पेट्रोल पंप के ऑनर ने उसे घेर लिया और जूते चप्पल से उसकी जमकर धुनाई कर दी. इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया. जब पुलिस पहुंची तो नशे में धुत शराबी पुलिस के सामने परेड करता नजर आया.