Diwali Celebration 2023: भागलपुर की महिलाएं आत्मनिर्भर और स्वावलंबी होने के लिए घर से बाहर निकल रही है और पुरुष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है. दरअसल कई महिलाएं भागलपुर की प्रिया सोनी के साथ जुड़कर बेकार पड़े गोबर से दीवाली के दीये और खूबसूरत सजावट के सामान तैयार कर रही हैं. दस महिलाएं दीपावली को ग्रीन दीपावली क्लीन दीपावली बनाने के लिए गोबर के दिये तैयार कर रही हैं. इसके साथ ही गोबर से ही तरह तरह की सामग्री मसलन गुलदस्ता, पेन स्टैंड समेत कई सामग्री तैयार कर रही हैं. इसके साथ ही कई महिलाएं घरेलू उपयोग में लाई जाने वाली चीजें, मसाला, मिठाई तैयार कर रही हैं जिसकी डिमांड भी हो रही है.