सीवान, बिहार: सीवान के महाराजगंज में तीन पुल टूटने की घटनाओं से जिला प्रशासन सतर्क हो गया है. प्रशासन ने टूटे पुलों के पास बैरिकेडिंग कर दी है ताकि कोई भी व्यक्ति इन क्षेत्रों में न जा सके. महाराजगंज के एसडीओ अनिल कुमार, दरौंदा बीडीओ, सीओ सहित कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और ध्वस्त पुलों का निरीक्षण किया. एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि सिंचाई व्यवस्था सुधारने के लिए गंडकी नदी की सफाई और चौड़ीकरण की गई थी. अचानक पानी का तेज बहाव होने के कारण पुराने पुल क्षतिग्रस्त हो रहे हैं. सरकार ने निर्णय लिया है कि पुराने पुलों का नए सिरे से निर्माण किया जाएगा. बता दें कि 22 जून को पटेढ़ा बाजार और रामगढ़ा पंचायत के बीच गंडकी नदी पर बना पुल ढह गया था. इसके बाद देवरिया पंचायत के पडाइन टोला और सिकंदरपुर नौतन के बीच, और टेघड़ा पंचायत और तेवथा पंचायत के बीच भी पुल टूटे हैं. जिला प्रशासन ने इन रास्तों को बंद कर दिया है, जिससे हजारों लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है.