पटना: बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी के तबादले को लेकर राजनीतिक हलचल जारी है. राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने नीतीश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भट्टी बिहार में परेशान थे क्योंकि उनकी बात कोई नहीं सुनता था. उन्होंने दावा किया कि रिटायर्ड अधिकारी और नीतीश के करीबी लोग ट्रांसफर पोस्टिंग में दखल दे रहे थे. शक्ति यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव का दावा सही साबित हुआ कि भट्टी जैसे ईमानदार अधिकारी को डीजीपी पद छोड़कर सीआईएसएफ का डीजी बनना पड़ा. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में कुछ रिटायर्ड अधिकारी और नीतीश के कुछ करीबी ही सरकार चला रहे हैं, जबकि भाजपा इसमें पूरी तरह साझीदार है.