INDvs AFG, Naveen ul Haq and Virat Kohli Video: वर्ल्ड कप 2023 के दौरान अब तक जब भी नवीन उल हक मैदान पर उतरे हैं तो भारतीय फैंस नवीन को देखकर कोहली-कोहली के नारे लगाते नजर आए. भारत-अफगानिस्तान मैच के दौरान फैंस नवीन उल हक का मजाक उड़ाते नजर आए. लेकिन किंग कोहली फैंस की इस हरकत से नाखुश दिखे. रन चेज़ के दौरान विराट कोहली ने दिल्ली के स्टेडियम में बैठे फैंस को इशारा करके नवीन उल हक का मजाक उड़ाना बंद करने को कहा. विराट कोहली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही आग की तरह फैल गया है. विराट कोहली की ऐसी अदाओं पर फैंस एक बार फिर प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं.