बिहार में दीपावली और लोक आस्था के पर्व छठ का माहौल बनने के साथ ही दिल्ली और अन्य राज्यों से लोगों का बिहार आने का सिलसिला शुरू हो गया है. देश के विभिन्न हिस्सों में काम करने वाले बिहारवासी इस पर्व पर अपने परिवार के साथ समय बिताने को उत्सुक हैं, और रेलवे उनके लिए यात्रा का सबसे प्रमुख साधन है. हालांकि, रेलवे द्वारा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं, लेकिन दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को सीटों की कमी, भीड़ और अन्य कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली सहित कई राज्यों से लौट रहे यात्रियों का कहना है कि सुविधाओं की कमी से सफर मुश्किल हो गया है. त्योहारों के इस खास मौके पर प्रशासन से यात्रा सुविधाओं में सुधार की मांग की जा रही है.