कार्तिक पूर्णिमा को लेकर भागलपुर में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा है. अहले सुबह से ही कई जिले के गंगा घाटों पर श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. इसके साथ ही गंगा में दीप दान कर परिवार के सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. गंगा घाटों पर सुरक्षा को लेकर इन्तज़ाम किया गया है. घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है इसके साथ ही पुलिस बलों की तैनाती की गई है. महिला श्रद्धालुओं में इसको लेकर उत्साह देखा जा रहा है. वहीं गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने कहा आज गंगा स्नान करने का काफी ज्यादा महत्व होता है. आज के दिन जो लोग भी गंगा स्नान करते हैं उन्हें साल भर फल की प्राप्ति होती है.