पटना: क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने जदयू का दामन थाम लिया है. जदयू नेता संजय झा ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति उनकी आस्था लंबे समय से है, जो अब सार्वजनिक रूप में सामने आई है. संजय झा ने कहा कि प्रणव पांडे के आने से पार्टी को खासकर मगध क्षेत्र में मजबूती मिलेगी, और ईशान किशन जैसे प्रतिष्ठित खिलाड़ी का परिवार पार्टी से जुड़कर समर्थन बढ़ाएगा. तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर दंगा-फसाद का आरोप लगाने पर संजय झा ने कहा कि 19 साल के शासन में एक बार भी कर्फ्यू नहीं लगा और सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में दंगा फसाद होने की संभावना नहीं है. 28 तारीख को एनडीए नेताओं की बैठक को लेकर संजय झा ने कहा कि यह बैठक 2025 के चुनावों की तैयारी के लिए हो रही है.