बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन के नाम को लेकर कहा कि मैंने उनसे गठबंधन के लिए नाम चुनने का आग्रह किया था. लेकिन उन्होंने पहले ही इंडिया गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया था. उन्होंने एक भी काम नहीं किया. आज तक उन्होंने यह तय नहीं किया है कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यही कारण है कि मैंने उन्हें छोड़ दिया.