जब से पूर्व सीएम जीतन राम मांझी महागठबंधन से अलग हुए हैं तब से देखा जा रहा है कि जीतन राम मांझी अक्सर अपने बयानों के जरिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोलते रहते हैं. लेकिन आज जब सीएम नीतीश जीतन राम मांझी के सामने आये तो दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया. दरअसल, सीएम नीतीश आज जिस फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हुए, उसी फ्लाइट में जीतन राम मांझी और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मौजूद थे. जब सीएम नीतीश फ्लाइट में चढ़े तो जीतन राम मांझी और शाहनवाज हुसैन तैयार खड़े थे और हाथ जोड़कर उनका स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने मांझी से पूछा और सब ठीक तो है?