दिल्ली के अशोका होटल में एनडीए की बैठक हुई.. इस बैठक में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास गुट) के अध्यक्ष चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति नाथ पारस भी पहुंचे. उन्होंने उनके पैर छुए तो प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हें गले लगा लिया... पीएम ने पास खड़े पशुपति नाथ पारस से हाथ मिलाया... आपको बता दें कि एनडीए की बैठक में बिहार से 4 पार्टियां शामिल हुई हैं... एनडीए फर्स्ट की बैठक से चिराग पासवान ने औपचारिक रूप से घोषणा की कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अब एनडीए का हिस्सा है। वही मीडिया को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मैंने नीतीश की वजह से एनडीए छोड़ा था और अब एक बार फिर मैं एनडीए के साथ हूं. हमने पार्टी के सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया।' वहीं, चिराग पासवान ने बताया कि वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे और एनडीए में सब कुछ ठीक है और अब उनका एकमात्र लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव और 2025 का बिहार चुनाव है.