छपरा में हुए हिंसा के बाद बड़ा तेलपा भिखारी ठाकुर चौक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. हत्या के मामले पुलिस ने अब तक 2 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एक राइफल, पिस्टल और 36 गोली बरामद किया गया है. बताते चले कि छपरा हिंसा मामले में कुल तीन प्राथमिकियां दर्ज की गई है. पहली प्राथमिकी राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्या के इलेक्शन एजेंट ने किया है. जिसमे बूथों पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने का आरोप लगाया है और अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. दूसरा प्राथमिकी पुलिस प्रशासन द्वारा किया है. जिनमे हिंसा करने, उन्माद फैलाने और एकत्रित होकर शांति व्यवस्था भंग करने को लेकर दर्ज किया है. इसके साथ ही इस घटना में मृतक चंदन राय के पिता योगेंद्र राय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिनमे 12 नामजद सहित 50 अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. देखें रिपोर्ट