क्या आप भी बिहार की सड़कों पर बेफिक्र होकर गाड़ी चला रहे हैं? अगर हां, तो यह खबर आपको बड़ा झटका दे सकती है! राज्य के 13 टोल प्लाजा पर लगी ई-डिटेक्शन व्यवस्था अब आपके हर नियम के उल्लंघन पर नजर रख रही है. क्या आपके पास सही दस्तावेज़ है ? अगर नहीं, तो ई-चालान से बचना अब मुश्किल है! बिहार में एक नई शुरुआत हुई है, जो सीधे आपके जेब पर भारी पड़ सकती है. ये ई-डिटेक्शन सिस्टम का ही असर है की 7 से 15 अगस्त के बीच सिर्फ एक ही हफ्ते में 16,755 ई-चालान जारी किए गए हैं, जिनकी कुल राशि 9.49 करोड़ रुपये है. इस ई-डिटेक्शन सिस्टम के तहत, अगर आपके वाहन के पास वैध बीमा, फिटनेस या पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं है, तो आपको बिना रोके, बिना टोके, आपके मोबाइल पर सीधा ई-चालान मिल जाएगा.