Bihar Land Survey: कटिहार से कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बिहार सरकार की ओर से कराए जा रहे भूमि सर्वे पर करारा प्रहार किया है. तारिक अनवर ने सर्वे को अविलंब रोकने की मांग करते हुए कहा है कि ऐसा करके नीतीश कुमार की सरकार ने भ्रष्टाचार का फ्रंट गेट खोल दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने बिना किसी तैयारी के आनन फानन सर्वे के काम को मंजूरी दे दी. न कर्मचारी हैं और न ही पदाधिकारी. उन्होंने सरकार से मांग की कि लोगों को जमीन से संबंधित कागजों को दुरुस्त करने के लिए पर्याप्त समय दिया जाना चाहिए. हालांकि बिहार सरकार ने इस काम को तीन महीने के लिए टाल दिया है.