5 जुलाई को कश्मीर में तैनात बीएसएफ जवान अमित शुक्ला की सड़क हादसे में मृत्यु हो गई थी. आज उनका पार्थिव शरीर पलामू जिले के सिंगरा गांव स्थित पैतृक निवास पहुंचा. उनके शव को देखकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय गणमान्य लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित की. अमित शुक्ला का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया. अमित शुक्ला कश्मीर के छिंदवाड़ा कैंप से अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर आ रहे थे, जब जम्मू के नाशरी टनल में उनकी सड़क हादसे में मृत्यु हो गई.