Bhagalpur News: बिहार में इन दिनों 10वीं की बोर्ड परीक्षा चल रही है. ऐसे में राज्य के सभी जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर बोर्ड की ओर से परीक्षार्थियों जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं. लिहाजा परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों को तय समय पर पहुंचा ही होगा. अगर कोई परीक्षार्थी लेट से आता है, तो उसे प्रवेश नहीं मिलता है. ऐसे ही एक मामला बिहार के भागलपुर से सामने आया है. वहां भी लेट से आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश नहीं मिला. जिसके बाद विद्यार्थियों ने वहां जमकर हंगामा किया है. देखें वीडियो.