बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने स्पष्ट किया है कि BPSC की परीक्षा 13 दिसंबर को निर्धारित तिथि पर ही आयोजित होगी. उन्होंने कहा कि कुछ गलत सूचना फैलाई गई थी, लेकिन आयोग ने छात्रों के बीच इस भ्रम को दूर किया है. परीक्षा के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है और लगभग 950 केंद्रों पर 4 लाख 83 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे. उन्होंने बताया कि सभी केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, जिनमें 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर की व्यवस्था शामिल है. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के तहत परीक्षा कराई जाएगी. उन्होंने अफवाह फैलाने वाले लोगों के वीडियो को साइबर क्राइम में सौंपने की बात भी कही है, ताकि कार्रवाई की जा सके.