बोकारो: दामोदर नदी में मस्ती और रील बनाने के चक्कर में छलांग लगाने वाले चार बच्चों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. इस हादसे में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि तीन अन्य बच्चे तैरकर किसी तरह बच निकले. परिजनों ने रील बनाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि बच्चे नहाने के क्रम में डूब गए थे. शनिवार की शाम को सिलफोर निवासी राकी अपने चार दोस्तों के साथ दामोदर नदी पर बने पुल पर घूमने गए थे. उन्होंने नदी में छलांग लगाई और तेज बहाव में तैरने लगे. तीन बच्चे किसी तरह से बाहर आ गए, लेकिन राकी पानी की तेज धार में बहकर पत्थरों के बीच फंस गया और उसकी मौत हो गई. राकी घर का एकलौता चिराग था, और उसकी मौत से परिवार में शोक की लहर है. घटना बोकारो के चंदनकियारी प्रखंड के अमलाबाद ओपी की है. यह पुल बोकारो के सुइयाडीह और धनबाद के मुनीडीह को जोड़ता है.