Ayodhya Ram Mandir: लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे हैं. बीजेपी जहां राम मंदिर के उद्घाटन का पूरा राजनीतिक फायदा उठाना चाहती है, वहीं सीएम नीतीश भी पीछे नहीं हैं. इसके जवाब में सीएम नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले राम मंदिर को लेकर बड़ा दांव खेला है. वह राम की जगह सीता को राजनीतिक मैदान में ले आये हैं. एक तरफ जहां जनवरी में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा राम मंदिर का उद्घाटन किया जाना है. वहीं, अब नीतीश ने सीतामढी स्थित जानकी मंदिर का शिलान्यास किया है. पिछले 15 साल से बिहार की सत्ता पर काबिज जेडीयू लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए नई रणनीति अपना रही है.