सीवान में बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद. चोर द्वारा बाइक चोरी की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है. दो दिन पहले चोरों ने बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया था. घटना मैरवा थाना क्षेत्र के मझौली रोड स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सामने हुई. उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले सरल प्रसाद बाइक से बैंक के काम से उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक गया था. बाइक बैंक के सामने खड़ी कर दी. इसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे चोरों ने बाइक चोरी कर ली. चोरी की घटना बगल की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका वीडियो अब सामने आया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच में जूट गई है.